व्यापार

GoAir 1499 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, आज है बुकिंग की आखिरी 

नई दिल्ली
विमानन कंपनी गोएयर 1,499 और 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट दे रही है। इस ऑफर के तहत टिकट बिक्री की तारीख 20 फरवरी 2019 है। टिकट लेने वाले ग्राहक 1 मार्च, 2019 से 30 सितंबर, 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

इस ऑफर के तहत, सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट 1,499 रुपये बेंगलुरु-कन्नूर रूट पर है। जिसपर 4 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच यात्रा की जा सकती है। वहीं अहमदाबाद से कोच्चि का टिकट 2,299 रुपये है। बेंगलुरु-फुकेट रूट का किराया 6,299 रुपये है, जिसपर 11 मार्च और 30 सितंबर, 2019 के बीच यात्रा की जा सकती है।

इसके अलावा विमान कंपनी Air Asia अपने टिकटों पर 20 फीसद की छूट दे रही है। एयर एशिया के मुताबिक सस्ते फ्लाइट टिकट की सात दिन की सेल 18 फरवरी से शुरू हुई। एयर एशिया के सेल में खरीदे गए टिकटों पर 25 फरवरी से 31 जुलाई के बीच हवाई यात्रा की जा सकेगी। छूट का लाभ लेने के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। Air Asia की इस सेल के दौरान आप घरेलू हवाई यात्रा के साथ-साथ विदेश यात्रा के लिए भी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *