mpbreaking.in एक स्वतंत्र ऑनलाइन डिजिटल न्यूज पोर्टल और स्वतंत्र वेबसाइट है . जो कि 2019 में संचालित किया गया हैं। जिसका प्राथमिक लक्ष्य लोगों की समस्याओं को सुनकर उसे समाज से रुबरू कराना है, साथ ही लोगों तक मुद्दे का सच और तथ्यों को, साथ ही रोज की अन्य जरूरी महत्वपूर्ण खबरों से जागरूक कराना है. यह पोर्टल उन सभी लोगों के लिए एक सार्वजनिक मंच प्रदान करता है जिससे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने के लिए मदद मिलती है. इस पोर्टल का उद्देश्य किसी भी लाभ के लिए खबरों की दलाली में विश्वास रखना नहीं वरन खबर की सत्यता और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उसे सामने लाने का है. जाहिर है कि कि पत्रकारिता आजकल अपने मायने खोती जा रही है, जिसके कारण लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए भी समाज के चौथे स्तंभ के सामने अपनी बात रखने के लिए लाचार से बन गए हैं. ऐसे में mpbreaking.in सच को सामने लाने का एक जरिया बनेगा जिसकी मदद से कोई भी सामान्य व्यक्ति अपनी बात को निडर होकर हम तक और पहुंचा सकेगा.