चण्डीगढ़
हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह मंगलवार शाम पांच बजे पद की शपथ लेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
इसके साथ ही हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूटा है. इस बीच चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है. निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया है. हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों के लिए आजतक डॉट इन से जुड़े रहें.
क्या बोली जेजेपी?
बीजेपी से गठबंधन टूटने पर जेजेपी के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि पार्टी पहले से ही संगठन को मजबूत करने में जुटी थी. हम चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनें. साढ़ चार साल तक हमने हरियाणा के लिए काम किया है.
कांग्रेस का जेजेपी और बीजेपी पर वार
हरियाणा में हलचल पर कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित “स्क्रिप्ट” के आधार पर हरियाणवीयों को जाति के बिभाजन में बाँट वोट बटोरने की “राजनीतिक सर्कस” शुरू. साढ़े नौ साल की खट्टर सरकार की नाकामयाबी और नकारापन से बचने के लिए गठबंधन तोड़ने का ‘पूर्व निर्धारित ड्रामा’. आधे अब भाजपा में और आधे जजपा में.सारे पापों का ठीकरा जजपा पर मंड नया “शगूफा” छोड़ा जाएगा.
दो निर्दलीय विधायक बनेंगे मंत्री- सूत्र
सूत्रों ने बताया कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नई सरकार में दो निर्दलीय विधायक मंत्री बन सकते हैं.