चुन्नी को बनाया फंदा: टॉयलेट में झूलती मिली युवती की लाश, मोबाइल फोन से खुलेंगे राज

जांजगीर चांपा.

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव में एक युवती ने घर में बने टॉयलेट में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने किस कारण से आत्महत्या की है यह अभी अज्ञात है। हालांकि पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि रविवार की देर शाम सूचना मिली कि ग्राम पुटपूरा में युवती सानिया चौहान (19) ने घर के टॉयलेट में फांसी लगा ली है और उसकी मौत हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।

देर रात होने के कारण पंचनामा की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को सुबह पुलिस टीम घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा। पुलिस लव ट्रैंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, परिजनों से पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि घर में मां और सानिया चौहान थी। पिता काम कर रहा था और भाई घूमने गया हुआ था। सानिया चौहान घर के टॉयलेट की तरफ गई हुई थी। बहुत देर तक वापस नहीं आने पर मां देखने गई हुई थी। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला और दरवाजा अंदर से बंद था। वहीं, मामले की जानकारी सानिया के पिता को दी गई। सूचना मिलते ही सानिया के पिता घर पहुंचे और उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने देखा की सानिया चुन्नी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।