बिलासपुर : छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर भाई को उतारा मौत के घाट

बिलासपुर.

बिलासपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर भाई को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सकरी थाना क्षेत्र के अटल आवास में शनिवार रात दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। छोटा भाई मनमोहन बंजारे ऑटो चलाने का काम करता है।

बड़ा भाई मूलचन्द भी रोजी मजदूरी कर परिवार पालता है। देर रात शराब के नशे में बड़े भाई मूलचन्द बंजारे और छेटा भाई मनमहोन बंजारे के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों भाइयों के मां-बाप के अलावा मूलचन्द की पत्नी भी मौजूद थी। रात में झगड़ा शांत हो गया।
बताया जा रहा है कि रविवार को फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान आवेश में छोटे भाई मनमोहन ने अपने बड़े भाई पर टंगिया और बांस से हमला कर दिया। हमले से बड़ा भाई मूलचन्द जमीन पर गिर गयाष। क्रोध में आरोपी मनमोहन टंगिया से बड़े भाई के सिर पर हमला करता रहा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।