बेटियां परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारियां संभालने जा रही है, उनका मन आत्मविश्वास से भरा रहे, उनका मन अपनी क्षमताओं से भरा रहे – श्रीमती गौर

  • सृष्टि पर अगर ईश्वर की सबसे सुंदर, अनुपम और ताकतवर कृति कोई है तो वह नारी है : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर
  • बेटियां परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारियां संभालने जा रही है, उनका मन आत्मविश्वास से भरा रहे, उनका मन अपनी क्षमताओं से भरा रहे – श्रीमती गौर
  • हमारी बेटियां जो कल आने वाले समय में हमारे परिवार, समाज और इस देश का भविष्य है – श्रीमती गौर
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को बरखेड़ी कला, भदभदा रोड स्थित आर.डी. (रानी दुल्लैया) मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। मैं देख रही हूं कि बड़ी संख्या में छात्राएं बैठी हुई हैं, हमारी वह बेटियां जो कल आने वाले समय में हमारे परिवार, समाज और इस देश का भविष्य है। वह परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारियां संभालने जा रही है, उनका मन आत्मविश्वास से भरा रहे, उनका मन अपनी क्षमताओं से भरा रहे।

श्रीमती गौर ने कहा कि सृष्टि पर अगर ईश्वर की सबसे सुंदर, अनुपम और ताकतवर कृति कोई है, तो वह नारी है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाता है। हम मां-बहन और बेटी तो बन गए, मगर हमारे स्त्री को फिर से जन्म लेने दो, हमारा मान-सम्मान स्वाभिमान है।

मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति को अनेक अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। अब महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। महिलाएं सशक्त और समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही हैं।

कार्यक्रम में श्रीमती मौलिक राय, श्रीमती डॉ. मधु सोलंकी, श्रीमती सुधा सिंह चौहान, डॉ. विजय प्रताप सिंह और रानी दुलैया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।