कार से भारी मात्रा में अवैध शराब की 25 पेटी जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

धार
 पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह, इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस महोदय धार के निर्देशन एंव अंकित सोनी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर व थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के मार्गदर्शन में क्षैत्र मे अवैध शराब परिवहन करने वाले की जानकारी हेतू मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये जिसमे मुखबीर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की इन्दौर रोड तरफ से मनावर तरफ एक सेन्ट्रो कार मे अभी शराब भरकर आ रही है सूचना पर टोंकी फाटे पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर काफी हिकमा तमली से सेन्ट्रो कार क्रमांक MP 09 WE 3848 को पकडा.

जिसके चालक संतोष मालवीय पिता सखाराम जाति कलाल निवासी सोनगाँव थाना बाग की कार की तलाश लेते कार मे अवैध रूप से ले जाई जा रही 25 पेटी शराब जिसमें 16 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब व 9 पेटी देशी प्लेन शराब किमती एक लाख 25 हजार रूपये व सेन्ट्रो कार MP 09 WE 3848 किमती पाँच लाख रूपये कुल किमती 6 लाख 25 हजार रूपये की जप्त कर आऱोपी संतोष मालवीय पिता सखाराम मालवीया जाति कलाल निवासी सोनगाँव थाना बाग को गिरफ्तार किया गया ।  सराहनीय कार्य –  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, राहुल चौहान, राजेश हाडा, गौरेलाल शुक्ला,  नवलसिंह डामोर,सौरभ,वकील चौहान,दिनेश सौंलकी,प्रदीप कन्नौज का सराहनीय योगदान रहा।