Bihar: शराब धंधेबाजों की होली बेरंग, बड़ी कंपनी के रेजर की आड़ में की जा रही थी तस्करी

मुजफ्फरपुर.

शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर शराब जब्त किया है। तस्करों ने जिला उत्पाद विभाग और पुलिस से बचाने के लिए शराब को रेजर बनाने वाली कंपनी जिलेट की कार्टन की आड़ में छिपा कर रखा था। बरामद शराब पंजाब निर्मित है। वहीं, शराब तस्कर मौके पर से फरार हो गया। हालांकि उत्पाद विभाग ने शराब लदे हुए कंटेनर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। साथ ही शराब तस्करी के अगले-पिछले संपर्कों पता लगाया जा रहा है। कंटेनर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। इसे लेकर के राज्य के परिवहन विभाग से मदद ली जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग की महिला पदाधिकारी सोनी महिवाल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर इस बड़ी खेप को बरामद किया गया है। जिला के उत्पाद विभाग की करवाई में ₹25 लाख की अवैध शराब की खेप को जब्त किया गया है। शराब जिलेट कंपनी के रेजर की आड़ में छिपा कर लाई गई थी। इस खेप को होली के त्योहार के मौके पर लोगों को परोसने की बड़ी तैयारी की गई थी। लेकिन जिला उत्पाद विभाग ने शराब के तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि हालांकि उत्पाद विभाग की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई अहियापुर थाना क्षेत्र की बाजार समिति के फल मंडी में की गई है। जब्त की गई शराब पंजाब निर्मित है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।