एसके हाफ मैराथन में 12 से लेकर 18+ के युवा 3 को दौैड़ेंगे, महिमा चौधरी दिखाएंगी हरी झंडी

रायपुर

 रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 3 मार्च को एस के रायपुर के द्वारा हाथ मैराथन का आयोजन किया गया है जिसे हरी झंडी दिखाने के लिए कल शाम को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी राजधानी रायपुर पहुंच रही है। इस मैदान में 12 साल से लेकर 18 साल से अधिक उम्र के युवा 21, 10 व 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाएंगे। मैराथन शुरू होने से पहले टी शर्ट और बीब नंबर की लॉचिंग आयोजक मुकेश मिश्रा और एस के फाइनेंस के मार्केटिंग हेड अंशुल जैन ने किया।
मुकेश मिश्रा ने बताया कि 2 मार्च को बीब एक्सपो का आयोजन होगा जिसमे मैराथन में भाग लेने वाले सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को मैराथन किट का वितरण मरीन ड्राइव स्थित फ्लैग एरिया में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।

जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में रायपुरवासी भाग लेंगे और 21 किमी, 10 किमी और 3 किमी की रन फॉर हर दौड़ लगाएंगे। एस के रायपुर हाफ मेराथन 21 किमी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों सुबह 4.15 बजे पहुंचना होगा और 4.30 बजे मैराथन शुरू हो जाएगी। 10 किमी के लिए सुबह 5.45 बजे और फ्लैग आॅफ सुबह 6 बजे तथा रन फॉर हर यूथ रन 3 किमी के लिए 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को सुबह 6.30 बजे आना होगा और उनकी दौड़ सुबह 7 बजे शुरू होगी। जीतने वाले प्रतिभागियों को मैडल के साथ इनामी राशि भी प्रदान किया जाएगा।