- बच्चे पढ़ लिखकर तैयार, काम नहीं, हैं बेरोजगार
- कांग्रेस ने चौपालों के लिये नारे जारी किये
भोपाल
गांधी चौपालों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज गांधी चौपाल के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने चौपालों में उपयोग करने हेतु नारे जारी करते हुए गांधी चौपाल समन्वयकों एवं संवाहकों से इन नारों का बैनर पर उपयोग करने का आग्रह किया है। इन नारों में
एक बन गया धन्ना सेठ अर्थव्यवस्था लेटम लेट
पढ़ लिख कर बच्चे तैयार काम नहीं, हैं बेरोजगार
नहीं बची है अभी कमाई
तोड़ रही है यह महंगाई
गांधी चौपाल लगाना है अपनी आवाज उठाना है
कुछ प्रमुख नारे हैं।
गुप्ता ने बताया कि भोपाल के परवलिया सड़क, बोरखेड़ी,खारपी, मुगलिया छाप, नजीराबाद, टीला खेड़ी रीवा के देवतालाब ,नईगढ़ी, गुढ़ क्षेत्र के रायपुर कर्चुलियान ,कंचनपुर, लोहदवार, रीवा की ग्राम पंचायत मढ़ी, आदिवासी बस्ती महुला ,फूटा ताल जबलपुर एवं वार्ड 7 निवाड़ी में गांधी चौपाल आयोजित की गई है ।जिसमें एआईसीसी के सह प्रभारी कपूर सहित प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
गुप्ता ने बताया कि आज आयोजित चौपालें मिलाकर चौपालों की संख्या 871 हो गयी है ।कार्यक्रम समन्वयकों की संख्या 2700 पार कर गई है एवं 40 हजार से अधिक चौपाल संवाहकों ने भागीदारी की है।