भोपाल
उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान राज्य शासन ने प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण उज्जैन शहर की 2 किमी की परिधि को नो-फ्लाई झोन घोषित किया गया है। उज्जैन कलेक्टर ने खासतौर पर हेलीपेड डीआरपी लाइन, सर्किट हाउस, श्री महाकाल लोक, श्री महाकालेश्वर मंदिर, कार्तिक चौक सभास्थल सहित अन्य स्थानों पर फोकस करते हुए इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इसके बाद उज्जैन शहर में बिना अनुमति के ड्रोन, यूएवी, पतंग, गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है। यदि प्रतिबंध के बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा इन्हें उड़ाया जाता है तो तुरन्त उसे नष्ट कर दिया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक होने पर विशेष एवं विषम परिस्थिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से आवश्यक परामर्श कर आवश्यक छूट व अनुमति जारी कर सकेंगे। इसकी पूर्व सूचना जिला दण्डाधिकारी को प्रदान करना आवश्यक होगी। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया है। कलेक्टर ने कहा कि हेलीपेड पर अनावश्यक अधिकारी एवं कर्मचारियों की भीड़ न हो। अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी प्रकार की सेल्फी न लें। उन्होंने कहा है कि जो भी आवश्यक चीजें हेलीपेड पर सुनिश्चित करनी है, उसकी सूची तैयार कर लें। हेलीपैड स्थल पर एम्बुलेंस एवं अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाए।
सत्यापित पुजारी, पंडे ही रहेंगे मंदिर में
प्रधानमंत्री मोदी के महाकाल मन्दिर में आगमन को देखते हुए गर्भगृह में रहने वाले सभी पंडे एवं पुजारियों को सत्यापित दस्तावेज के साथ ही मौजूद रहने के लिए कहा गया है। महाकाल लोक के भ्रमण के दौरान नन्दी द्वार, त्रिपुरासुर द्वार एवं अन्य जगह पर एक-एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। महाकाल लोक में दो डीजी सेट एवं दो डीजी सेट रिजर्व में रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। संस्कृति विभाग की ओर से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष की जाएगी। भगवान महाकालेश्वर को समर्पित महाकाल गान की रचना की गई है। इस गान की लांचिंग प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मेला ग्राउण्ड स्थित कार्यक्रम में कराई जाएगी। लोकप्रिय कलाकार कैलाश खैर द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।