धार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रातः जहाज महल परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मोके पर मौजूद गाईड से महल के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम श्री चौहान ने हिंडोला महल भी देखा साथ ही यहां पर बहेड़ा के पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात सीएम श्री चौहान श्री चतुर्भुज राम मंदिर दर्शन करने पहुँचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और परिसर में मौजूद अन्य मंदिरों का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने मूर्ति के प्राकट्य स्थल को भी देखा। इसके पश्चात सीएम श्री चौहान रेवा कुंड पहुँचे और यहां उन्होंने अर्चना भी की। सीएम श्री चौहान ने बाज बहादुर महल का निरीक्षण करने पर मौजूद गाइड से इसके इतिहास के बारे में जानकारी ली साथ ही यहां आए हुए पर्यटकों से रू-ब-रू भी हुए। सीएम श्री चौहान के भ्रमण के दौरान प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, इंदौर कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, डीआईजी श्री चंद्रशेखर सिंह सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री के एल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी मौजूद रहे।