छतरपुर जिले में आधा सैकड़ा शराब तस्कर पकड़े,गांजा माफिया भी दबोचा
छतरपुर
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश मिलते ही अचानक मप्र की पुलिस अब नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री से इशारा मिलने के बाद प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय से पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाने का एलान कर दिया है।डीजीपी से मिले निर्देशों के छतरपुर पहुचते ही यहां भी ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं।
शनिवार को एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर छतरपुर के सभी थानों में नशे के विरुद्ध छापामार कार्यवाहियां की गईं। इस दौरान एक ही दिन में जिले भर में अवैध शराब बिक्रय के 31 मुकदमे दर्ज किए गए। इसके साथ ही सिविल लाइन थाने में एक गांजा तस्कर भी पकड़ा गया।टीआई सिविल लाइन कमलेश साहू ने गांजे का बिक्रय करने वाले रतन सिंह तनय बुद्ध सिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी को गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवही की। इसके साथ ही जिले के सिविल लाइन थाने में आबकारी एक्ट के 03,सटई में 08 मामले,कोतवाली में 02 प्रकरण,बमीठा में 02,नोगाव में 02,बड़ामलहरा में 02,थाना हिनोता में 02 मामले,थाना अलीपुरा में 02,खजुराहो में 03 मामले,बंशीया,चंदला, बक्सवहा,पिपट, प्रकाश बम्होरी,ओरछा रोड,गढ़ी मलहरा,महाराजपुर,लवकुशनगर, में एक एक प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी मामलों में लगभग 150 लीटर शराब जप्त की गई है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।