रायपुर
36 हजार करोड़ रुपये के बहुचर्चित नान घोटले की सुनवाई रायपुर जिला न्यायालय के विशेष न्यायालय में 10 अक्टूबर को होगी। विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की अदालत में ईडी द्वारा पक्षकार बनाए जाने और नान घोटाले के गवाह गिरीश शर्मा द्वारा पेन ड्राइव को ट्रायल के दौरान सुनने का आवेदन दिया गया था। कोर्ट में दोनों आवेदनों पर सुनवाई होने की संभावना है। हालांकि इस मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसे देखते हुए रायपुर के विचारण कोर्ट में इसकी सुनवाई एक बार फिर टलने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि नान घोटाले की सुनवाई छत्तीसगढ़ को छोड़कर किसी अन्य राज्य में करने के लिए ईडी द्वारा आवेदन लगाया गया है। वर्तमान में इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसका फैसला आने तक शीर्ष अदालत ने रायपुर कोर्ट में प्रकरण को यथावत रखने को कहा है।