भोपाल
राजधानी में एक बार फिर नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। एक जनवरी, 22 में जो आवेदक 18 साल का हो चुका है, वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया कि 10 से 20 अक्टूबर तक फोटो निर्वाचक नामावली में 18-19 वर्ष के समस्त मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ने का अभियान बीएलओ के माध्यम से चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिनकी आयु एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष हो चुकी है, उन शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नाम जुड़वाने के साथ नाम काटने का भी काम किया जा रहा है। आवेदक एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम और पते में कोई सुधार कार्य है, तो वह भी आसानी से कराया जा सकता है। 10 अक्टूबर से सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 तक बैठेंगे।