नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के अलावा बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर बाबर आजम की टीम ने इस सीरीज में शुरुआत तो शानदार की है, मगर एक बार फिर पाकिस्तान की टीम खराब फील्डिंग के चलते चर्चा में है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राउफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी खराब फील्डिंग का फैंस खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 10वें ओवर की है जब शादाब खान की पहली गेंद पर कॉन्वे ने लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट लगाया। वहां तैनात हारिस रउफ गेंद को पकड़ने के लिए पीछे तो गए मगर वह बाउंड्री का अंदाजा नहीं लगा पाए। रउफ ने जब कैच लिया तो उनका एक पैर बाउंड्री के बाहर था, जब तक उन्हें इस चीज का एहसास हुआ और उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ फेंका तब तक काफी देर हो चुकी थी। रउफ की इस फील्डिंग को देखने के बाद जहां शादाब खान गुस्से में थे, वहीं कमेंटेटर समेत पूरी पाकिस्तानी टीम हैरान थी। हालांकि रउफ ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर के कोटे में उन्होंने मात्र 28 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। यह तीनों विकेट उन्हें एक ही ओवर में मिले।