सिवनी
पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है, खासकर जब बात पति के सेहत से जुड़ी हो। लेकिन सिवनी जिले में एक दंपती के बीच गुटखा खाने व शराब पीने की वजह से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी।
सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने 2 बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह तीनों के शव कुएं में मिले। बच्चों के शव महिला की कमर से बंधे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। धनोरा पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।
धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरीय पटले ने बताया कि हरदुली गांव में रहने वाले मुकेश मर्सकोले की पत्नी संध्या मर्सकोले ने सुसाइड कर लिया। वह 2 बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में कूद गई। संध्या का उसके पति मुकेश से 3 दिन पहले गुटखा लाने को लेकर विवाद हुआ था। फिर शुक्रवार रात में संध्या और मुकेश में शराब को लेकर बहस हुई थी। संध्या उससे शराब पीना बंद करने के लिए कह रही थी।