पुलिस ने एक प्रकरण अवैध गांजा और 3 प्रकरण अवैध शराब के दर्ज किए, कार्यवाही जारी
छतरपुर
डीजीपी के निर्देशन में छतरपुर पुलिस की नशा विरोधी अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी। अनुभाग अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी की टीम के द्वारा संयुक्त रुप से दी जा रही है दबिश। नशा मुक्ति अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा डीजीपी के द्वारा निर्देश मिलते ही कार्यवाही तेज की गई। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी रतन सिंह पिता बुध सिंह दुर्गा कालोनी छतरपुर निवासी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी की गई।
आरोपी लुकछुप कर कई दिनों से गांजा की बिक्री करता था। जिसकी सूचना थाना प्रभारी कमलेश साहू को मिलते ही धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 561/22 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी अभियान में सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 3 प्रकरण दर्ज किए। आरोपी शिवराम कलार पिता दयाराम कला निवासी छावनी थाना बिहार जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 563 /22 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अवैध शराब में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा दूसरी कार्रवाई आरोपी शुभ शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी नौगांव के विरुद्ध की गई, जिस पर क्रमांक 564/ 22 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अवैध शराब की तीसरी कार्रवाई आरोपी रमेश तिवारी पिता स्वर्गीय ठाकुर दास तिवारी राशि धनारी थाना सिविल लाइन विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/22 धारा 34 आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाते हुए आरोपी नितिन कुशवाहा पिता पूरन कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है।