उमरिया
जिले के मानपुर नगरपरिषद वार्ड क्रमांक 6 के मढिया मुहल्ला का मामला है। मौके से मिली जानकारी अनुसार मानपुर निवासी रामस्वरूप साहू का ट्रैक्टर ईट पहुंचाने मढिया मुहल्ला लल्ला बर्मन के घर गया हूआ था, उक्त ट्रैक्टर में सिगुड़ी मुहल्ले के एक ही परिवार के आदिवासी लेवर काम करते थे, उन्ही में से एक 18 वर्षिय तेज्जु पिता डब्बू बैगा लेवर जो टाली से उतर कर पीछे चबूतरे में जा कर बैठ गया, इसी दरमियान ड्राइवर ट्रेक्टर को बैक कर रहा था और वह चबूतरे में बैठे लेबर को नही देख पाया वहीं बैक करते वक्त ट्रेक्टर की टाली की चपेट में लेवर के आ जाने के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। नगर के बीच बस्ती में घटित घटना की जानकारी लगते ही मानपुर थाना प्रभारी मौके पर दल बल के सांथ पहुंच कर कार्यवाही करते हुए वाहन एवं ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया गया। इस पूरी घटना से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।