कानपुर
जज बनकर महिलाओं के साथ ठगी करने वाले शातिर विष्णु शंकर गुप्ता को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित कानपुर के नवाबगंज का रहने वाला है। इस गिरफ्तारी के बाद नवाबगंज पुलिस भी उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस को यहां पर कोई मुकदमा अब तक उसके खिलाफ नहीं मिला है मगर जांच में यह जरूर पता चला है कि उसने दो विधवा महिलाओं का शारीरिक शोषण कानपुर के ही एक होटल में किया था।
इंस्पेक्टर नवाबगंज प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ यहां से किसी मुकदमे के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। पुराने मुकदमों के बारे में पता किया जा रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपित उन महिलाओं को टारगेट करता था जिनके पति बड़े सरकारी अधिकारी रहे हैं और उनकी आकस्मिक मौत के चलते उनकी पत्नियों को नौकरी मिली हो। उन्हें वह खुद को जज कहकर मैसेज करता था और उन्हें अपने जाल में फंसाता था। इसी तरह से बिजली विभाग में कार्यरत एक बड़े अधिकारी की मौत के बाद उनकी पत्नी को भी इसने ऐसे ही अपने जाल में फंसाया था और उनसे लाखों रुपए ठग लिए थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक दो महिलाओं के बारे में जानकारी मिली है जिन्हें शहर के एक होटल में ले जाकर आरोपित ने शारीरिक संबंध बनाए थे।
वकालत नहीं कर सकता फिर भी काम कर रहा
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानपुर कचहरी में कई फर्जी जमानते लेने का आरोप भी लगे हैं। इसके चलते बार काउंसिल ने इसे निलम्बित कर दिया था। यह भी आदेश दिए गए थे कि यह किसी केस में अपना वकालतनामा नहीं लगा सकता। उसके बाद भी वह कुछ कानून के जानकारों के साथ मिलकर काम कर रहा था।
पुराने केसों की फाइल खुलेगी
इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि आरोपित के पुराने मामलों की जानकारी मिलने के साथ ही उनका स्टेटस देखा जाएगा। अगर वह पेंडिंग में चल रहे होंगे तो उनमें कार्रवाई में तेजी लाकर आरोपित को सजा दिलाई जाएगी।