चंडीगढ़ में राष्ट्रपति ने किया सचिवालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

चंडीगढ़
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज चंडीगढ़ में है। शहर में आज वह दो बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। अभी राष्ट्रपति ने सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यहां उनका 20 से 25 मिनट का कार्यक्रम था। उनके साथ पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, एडवाइजर धर्म पाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। सचिवालय के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने अंदर बनाए गए ऑफिस और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जायजा लिया। राष्ट्रति 10 बजे नई इमारत का उद्घाटन करने पहुंची थीं। इसके बाद राष्ट्रपति पंजाब इंजीनियरिंग कालेज सेक्टर-12 में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची हैं। यहां राष्ट्रपति मुर्मु छात्रों को डिग्रियां बांटेंगी।
 
80 करोड़ रूपये की लागत से तैयार नए सचिवालय में पुराने सचिवालय के सभी ऑफिस शिफ्ट होने के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहले सरकारी आफिस भी शिफ्ट होंगे। इससे लोगों को जगह जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। एक ही भवन में सभी तरह के ऑफिस शिफ्ट होने से उनकी परेशानी कम हो जाएगी। अभी नए सचिवालय में 2 फ्लोर तैयार किए गए हैं। पूरी बिल्डिंग में 6 फ्लोर बनाए गए हैं।
 

लोकार्पण के लिए सचिवालय की पूरी बिल्डिंग को फूलों से सजाया गया था। इसके अलावा सेक्टर 9 और आठ में कई जगह सड़कें बंद कर ट्रैफिक रोका गया था। इसे दूसरी जगहों से डायवर्ट किया गया था। राष्ट्रपति के काफिला जहां से गुजरा उस पूरे रोड को 8:00 बजे से ही बंद कर दिया गया था। अब राष्ट्रपति सेक्टर 9 से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज सेक्टर 12 के लिए निकल गई हैं। इस दौरान सेक्टर 9 की मार्केट सेक्टर 10 की मार्केट और सेक्टर 11 की मार्केट में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
 
सचिवालय भवन का उद्घाटन करने के बाद अब राष्ट्रपति यहां से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। 11 बजे पेक में कन्वोकेशन समारोह शुरू होगा। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज का 52वां दीक्षा समारोह आज होने जा रहा है। राष्ट्रपति इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगी। पंजाब हरियाणा के राज्यपाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दीक्षा समारोह में पहली बार स्टूडेंट्स नए ड्रेस कोड में डिग्री हासिल करेंगे। इस मौके पर करीब 870 विद्यार्थियों को बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री से नवाजा जाएगा। यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल और साइंटिस्ट अजय सूद को इस मौके पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *