भोपाल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने चित्रकूट में ग्रामोदय मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, प्रदेश संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री उषा ठाकुर, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेले में शामिल हुए। इनके अलावा लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी आज यहां पहुंची हैं। वे तीन दिन तक यहीं रुकेंगी। उधर किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ग्रामोदय मेले में शामिल होने 10 अक्टूबर को चित्रकूट पहुंचेंगे। ग्रामोदय मेले में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह 12 अक्टूबर को चित्रकूट आएंगे। इस आयोजन में यूपी के भी कई मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी।
ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर होने वाले ग्रामोदय मेले में एक जिला-एक उत्पाद के अलावा राज्य शासन के कई विभाग भी सहभागिता कर रहे हैं। भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर होने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शरद उत्सव भी होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, जनप्रतिनिधि सरपंच सम्मेलन, सुजलाम-जल संस्कृति, प्राकृतिक खेती क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, जनजातीय समुदाय के पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य में फलों का महत्व, बाल संरक्षण अधिकारों पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन और सेमिनार का उद्घाटन किया गया। साथ ही मंदाकिनी नदी भू-क्षरण रोक के लिए निर्माण कार्य का पंचवटी घाट पर भूमि पूजन किया गया।
तीन डोम में प्रदर्शनी
मेला स्थल पर तीन अलग-अलग डोम तैयार किए गए हैं। पहले डोम को नानाजी मंडप नाम दिया गया है जिसमें एक जिला-एक उत्पाद के लिए विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। दूसरे डोम का नाम दीनदयाल मंडप है जिसमें मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के लिए प्रमुख विभागीय कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी तथा स्टॉल लगाए गए हैं। तीसरा डोम अब्दुल कलाम मंडप है जिसमें केन्द्र शासन के मंत्रालय/उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों के की उपलब्धियां बताई गई हैं। चार दिवसीय मेले में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार, परिचर्चा, गोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।