भोपाल
कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की चिंता बढ़ गई है। दरअसल कांग्रेस विधायकों को लेकर कांग्रेस की चिंता बढ़ी हुई है। गौरतलब है कि राष्टÑपति के चुनाव में भी कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर वोट डाला था, ऐेसा ही खतरा मल्किार्जुन खड़गे को वोट देने को लेकर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में 504 प्रतिनिधि कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष के लिए वोट डालेंगे।
कांग्रेस में भले ही सीधे तौर पर भले ही राष्टÑीय अध्यक्ष के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का प्रचार-प्रसार पीसीसी की ओर से नहीं हो रहा है, लेकिन यह साफ है कि कमलनाथ की पसंद मल्किार्जुन खड़गे हैं। ऐसे में कमलनाथ और उनके सभी समर्थकों का यह प्रयास होगा कि खड़गे को प्रदेश के सभी प्रतिनिधियों के वोट मिले। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती होगी कांग्रेस के विधायकों के वोटों की।
पीसीसी ने अपने 95 विधायकों को प्रतिनिधि बनाया है। जो इस मतदान में वोट करने का अधिकार रखेंगे। इनमें से कई विधायक कमलनाथ को राष्टÑपति के चुनाव में धोखा दे चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था। ऐसे में नाथ के पास एक बार फिर चुनौती खड़ी हो गई है। इधर यह भी माना जा रहा है कि विधायक या अन्य पीसीसी डेलिगेट्स खड़गे को वोट न कर सीधे गांधी परिवार को भी चुनौती दे सकते हैं। खड़गे 12 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। वहीं शशि थरुर 14 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं।