खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसानों पर गिरी बिजली, झुलस कर दो की मौत व एक की हालत गंभीर

हरदोई
दो दिन से धीरे धीरे हो रही बरसात ने शनिवार की रात तेजी पकड़ ली और जमकर पानी बरसा। इस दौरान बिजली गिरने से खेत पर फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

पाली क्षेत्र के रामापुर मिश्र निवासी मुनिराज ने खीरा और करेला की खेती कर रखी है। शनिवार की रात वह अपने साथी छत्रपाल के साथ खेत पर बने मचान पर त्रिपाल डालकर लेटे थे। आधी रात बाद उनके ऊपर बिजली गिर गई। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी बुरी तरह से झुलस गया है।

वहीं दूसरी घटना लोनार थाना सरायराघव में हुई। गांव निवासी मुनिराज भी खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे थे। तेज बरसात होने पर वह भी मचान के नीचे बैैठ गए और उसी समय बिजली गिर गई। जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की सुबह घरवालों को जानकारी हुई, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई। एसडीएम राकेश सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *