गुजरात
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान मोढेरा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हमे बिजली के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हम बिजली बेचना शुरू करेंगे और इससे कमाई करेंगे। कुछ समय पहले तक सरकार बिजली की सप्लाई करती थी, लेकिन अब सोलर पैनल्स लग जाने से लोग खुद अपनी बिजली बना रहे हैं।