नई दिल्ली
दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की ओर से राम और कृष्ण को भगवान ना मानने और पूजा ना करने की शपथ दिलाए जाने पर खूब विवाद हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो दिल्ली से लेकर गुजरात तक आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल का विरोध किया जा रहा है। इस बीच शनिवार को गुजरात के दाहोद में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने रामभक्तों से वादा किया।
दिल्ली के सीएम ने जनसभा में वादा किया कि गुजरात में 'आप' की सरकार बनी तो अयोध्या ले जाकर रामलला का मुफ्त में दर्शन कराएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आना, जाना, रहना, खाना-पीना सब मुफ्त होगा। केजरीवाल ने कहा, ''अयोध्या में अगले साल भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। कौन कौन मंदिर देखने जाना चाहते हैं, सब लोग देखना चाहते हैं। लेकिन आना जाना, खाना पीना रहना बहुत महंगा है। पूरे परिवार को ले जाओ तो बहुत खर्चा होता है।''
केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में हमने एक स्कीम चालू की। दिल्लीवालों को मैं मुफ्त में अयोध्या में रामजी के दर्शन कराकर लाता हूं। स्पेशल ट्रेन जाती है दिल्ली से, उसमें सारे रामभक्त होते हैं। लोगों का आना जाना, खाना पीना रहना सबकुछ मुफ्त होता है। घर से लेकर जाते हैं और वापस घर छोड़ते हैं। जब ट्रेन जाती है मैं उनको छोड़ने जाता हूं जब ट्रेन वापस आती है, मैं उनको लेने जाता हूं। वो इतना आशीर्वाद देते हैं। बुजुर्ग कहते हैं कि जिंदगी की आखिरी तमन्ना थी पूरी हो गई। गुजरात में हमारी सरकार बनी तो आप सभी लोगों को अयोध्या जी के फ्री में दर्शन कराएंगे।''
आप संयोजक ने जनसभा में जहां एक बार फिर मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज का वादा किया तो गायों की देखभाल के लिए भी व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने कहा, ''गुजरात में सड़कों पर गायों का बहुत बुरा हाल है। गाय तो हमारी माता है। इन लोगों ने गाय की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया। दिल्ली में हम 40 रुपए प्रति गाय गौशाला वालों को देते हैं, उनकी देखभाल के लिए। गुजरात में हमारी सरकार बनेगी तो 40 रुपए प्रति गाय गुजरात में भी देंगे ताकि गौ माता को सड़कों पर भटकना ना पड़े।''