24 घंटों में कोरोना के 1,997 मामले आए सामने, घटकर 30 हजार पर पहुंचा सक्रिय मामलों का आंकड़ा

 नई दिल्ली
covid 19यूनिसेफ का विश्लेषण बताता है कि लॉकडाउन का बच्चों पर बड़ा असर पड़ा है। फोटो: विकास चौधरी यूनिसेफ का विश्लेषण बताता है कि लॉकडाउन का बच्चों पर बड़ा असर पड़ा है। भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 30,362 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 6,815 मामले सक्रिय हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 404 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 5,072 पर पहुंच गई है।

आज यानी 08 अक्टूबर 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,997 नए मामले सामने आए। इससे पहले 07 अक्टूबर 2022 को 2,529 नए मामले सामने आए थे, जबकि 06 अक्टूबर को 2,468 नए मामले मिले थे, जबकि 01 अक्टूबर को 3,805 नए मामले सामने आए थे।  आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि पिछले दिनों हुए 3 लोगों की मौत की पुष्टि भी राज्य सरकारों ने की है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,908 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.94 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 89.6 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 2,13,123 जांच की गई। देखा जाए तो इस समय केरल में सबसे ज्यादा 6,815 मामले सक्रिय हैं, तमिलनाडु में 5,072, महाराष्ट्र में 2,523, कर्नाटक में 2,750, असम में 2,627, और पश्चिम बंगाल में 2,199 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *