मॉस्को
Crimea Russia Key Bridge: रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले एक पुल पर शनिवार को आग लग गई, जिसके बाद पुल का एक हिस्सा ढह गया। रूसी अधिकारियों ने बताया कि पुल पर मौजूद एक ट्रक में रखे बम के फटने से विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लगी। सामने आए वीडियो में पुल पर धुएं की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं। इस घटना से कुछ घंटों पहले ही यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में कई शक्तिशाली विस्फोट किए गए थे। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने कहा कि आग लगने की वजह से पुल से जा रही कार्गो ट्रेन के डिब्बों में भी आग लग गई और पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए। इस घटना के बाद ट्रैफिक को सस्पेंड कर दिया गया है।
विस्फोट के बाद पुल पर ट्रैफिक रुका
इससे पहले आरआईए-नोवोस्ती और टास समाचार एजेंसी ने स्थानीय रूसी अधिकारी ओलेग क्रायचकोव के हवाले से कहा था कि एक ईंधन भंडारण टैंक में आग लग गई और पुल पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी था। सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों में कथित तौर पर आग लगने से पुल को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है। पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में शनिवार तड़के हुए विस्फोटों के कुछ घंटे बाद यह आग लगी, जिससे आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। काफी दूर से यह आग जलती हुई दिखाई दी।
खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव ने 'टेलीग्राम' पर कहा कि सुबह-सुबह विस्फोट शहर के केंद्र में हुए मिसाइल हमलों का परिणाम था। उन्होंने कहा कि विस्फोटों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।
रूस-यूक्रेन युद्ध में अहम भूमिका निभा रहा पुल
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के दौरान पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन के चार क्षेत्रों को रूसी क्षेत्र के रूप में अवैध रूप से दावा करने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्जिया क्षेत्र भी शामिल है, जिसके रिएक्टर पिछले महीने बंद कर दिए गए थे। बता दें कि साल 2014 में क्रीमिया पर रूस ने कब्जा जमा लिया था और यूक्रेन के साथ जारी इस युद्ध में यह पुल काफी अहम भूमिका निभा रहा था।