रायपुर
राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 22वीं बैठक राजधानी रायपुर में 10 अक्टूबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता खनिज साधन विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी करेंगे। बैठक नवीन विश्राम भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होगी। संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश में वर्ष 2021-22 में खनिजो के खोज के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही वर्ष 2022-23 में प्रदेश में खनिजों की खोज के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
राजस्थानी भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की बैठक में भारत सरकार के भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, परमाणु खनिज अनुसंधान विभाग, सेंट्रल माइन प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट, सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारतीय खान ब्यूरो, केंद्रीय भू-जल संरक्षण विभाग, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन तथा एयरबोर्न खनिज अन्वेषण प्रभाग और राज्य सरकार के वित्त विभाग, वन तथा योजना, जल संसाधन, उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म के वरिष्ठ अधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक शामिल होंगे।