भोपाल
गांधी जी के दर्शन और विचारों को लेकर चल रही गांधी चौपाल अब मजरे टोले तक पहुंच गई है।चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंदसौर के झिरकन, मजरा पैहा निवाड़ी, शिप्रा, बक्सवाहा, श्योपुर, सेमलिया हीरा, कोटडी, दिनारा जैसे गांव में भी गांधी चौपाल पहुंच गई है। गांधी चौपाल में शामिल होने वाली महिलाएं स्वेच्छा से गांधी के भजन गाती हैं ।सभीचौपाल संवाहकों को को यह बात आसानी से समझ में आती है कि देश में असमानता की खाई बढ़ रही है ।गरीब को और गरीब बनाया जा रहा है।उसी के धन से अमीर को जबरदस्त अमीर बनाया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी हर घर कीसमस्या है।खाने का तेल और दाल लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं।तोड़पानी के एक संवाहक ने बताया कि गांव में 8 बच्चों ने कालेज की पढ़ाई कर ली है मगर नौकरी नहीं है।
ग्राम स्वराज की बात करने पर वे खुश होते हैं लेकिन पूछते हैं,ऐसा कब होगा?
नफरत की भाषा से सभी चिंतित हैं गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि पहले निश्चिंतता थी अब डर है। गुप्ता ने बताया कि अब तक 822 चौपालें आयोजित हो चुकीं हैं और निरंतर गांधी चौपाल के फालोवर बढ़ रहे हैं।