भोपाल
बालाघाट जिले की सातनारी जलाशय योजना का काम 13 अक्टूबर से पुन: शुरू होगा। जल-संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे भूमि-पूजन करेंगे। जलाशय योजना के लिये राज्य सरकार ने 10 करोड़ 30 लाख रूपये की राशि आवंटित की है।
राज्य मंत्री कावरे ने बताया कि इस जलाशय योजना का काम जून-2023 तक पूरा कर लिया जायेगा। योजना के पूरा होने पर जनजाति बहुल क्षेत्र के 500 किसान को सिंचाई का लाभ मिलेगा और क्षेत्र की 320 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। योजना पूरी होने पर बुढ़िया गाँव, खर्राकोना, अलीटोला, खुरसोडा और टाकाबर्रा के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। जलाशय की कुल भराव क्षमता 1.84 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी। सिंचाई जलाशय की लम्बाई 389 मीटर और ऊँचाई 13 मीटर के लगभग होगी। राज्य मंत्री कावरे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा की यह जलाशय योजना पिछले 40 वर्ष से बंद पड़ी थी। इसके लिये उनके द्वारा किये गये प्रयास से राज्य सरकार ने राशि आवंटित की है।