‘बदन पर सितारे लपेटे हुए’ नोरा फतेही ने करवाया बोल्ड फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी सेलिब्रिटी नोरा फतेही अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं नोरा फतेही अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. इन दिनों नोरा का एक फोटोशूट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. चमकीले गाउन में नोरा फतेही बला की खूबसूरत लग रही हैं. नोरा ने फैशन डिजाइनर युसेफ अल जसमी के ड्रेस में फोटोशूट के लिए पोज दिया. सिल्वर बॉडीकॉन गाउन में परफेक्ट लग रही हैं. गाउन में आॅफ-शोल्डर फुल स्लीव्स और थाई हाई स्लिट ड्रेस में नोरा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. नोरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिल्वर हूप इयररिंग्स कैरी किया. सिल्वर कलर के स्टिलेटोस में नोरा ने अपने लुक में और भी ग्लैम एड किया. फैशन स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा द्वारा स्टाइल की गई नोरा ने तस्वीरों के लिए अपने बालों को स्टाइलिश लुक दिया. अपने लाइट मेकअप के साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. नोरा फतेही ने फोटोशूट के लिए ब्लैक बैकगाउंड को चुना. तस्वीरों में नोरा ने अपना किलर लुक दिया. नोरा की ड्रेस ऐसी है, जैसे उन्होंने अपने बदन पर सितरों को लपेटा हुआ है. वो अपना कातिलाना हुस्न से फैंस को क्लीन बोल्ड कर रही है. नोरा की ये ड्रेस हर तरफ से खुली है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस ना केवल थाई स्लिट है बल्कि बैकलेस भी है जो तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. नोरा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसके साथ उन्हें हार्ट इमोजी कैप्शन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *