नगर पारिषद नौरोजाबाद ने हटाया अतिक्रमण

उमरिया
उमरिया जिले मे नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा आज नगर के बाजारपूरा सब्जी मंडी पूरा अतिक्रमण के चपेट में आ गया है नगर पारिषद द्वारा लाखो के लागत से बनाया गया सब्जी मंडी पूरा अतिक्रमण हो चुका है वही आज नगर पारिषद ने मंडी के किनारे का अतिक्रमण हटाया जा रहा है काफी समय से अतिक्रमणकारियों के द्वारा रोड के किनारे बाजार के अंदर आक्रमण करे हुए हैं जिसके कारण बाजार लगाने में भारी असुविधा हो रही है और बड़े  वाहन निकलने में भारी दिक्कत होती हैं और दुर्घटना का सम्भावना हमेशा बनी रहती है दुकानदारों ने रोड में अतिक्रमण कर लिया है कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

सुंदरीकरण का हनन कर दिए थे मुख्यमंत्री अधोसंरचना थे  बाजारपूरा में लाख रुपए के बजट से पीसीसी रोड बनाया गया बाजार के लिए आज बाजार के अंदर पूरा अतिक्रमण हो चुका है इससे मुख्य नगर। परिषद किशन सिंह ठाकुर   हटाने का प्रयास कर रहे हैं जो काफी सराहनीय काम है नौरोजाबाद की जनता चाहती है की बाजार में जो पैसा लागत सरकार का लगा है उसका सुंदरीकरण बरकरार रहे।

वहीं महिलाओं के चक्का जाम करने से डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने सुनकर लगाई जमकर फटकार और कहा अगले हफ्ता से सभी को सुरक्षित जगह दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *