जल संसाधन मंत्री को भारतीय किसान संघ डिण्डोरी ने सौपा ज्ञापन

डिंडोरी/शहपुरा
आज भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी ने किसानों के फसल सिंचाई की समस्या को लेकर जल संसाधन मंत्री म०प्र०शासन को चार सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पहली मांग जिला डिण्डौरी के जलाशयों में जिन संस्थाओं के द्वारा मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत किया गया है इन संस्थाओं के द्वारा मटेरियल लिये मटेरियल राशि का आहरण किया है  जिसकी जांच सीधे करायी जायेदूसरी मांग जिला के समस्त जलाशयों का पानी काडा (सहायक नाली) न होने के कारण किसानों के सिचाई कार्य में खेतों तक नहीं पहुंच  पा रहा है अतः काडा निर्माण कार्य जल्दी कराया जाये जिसमे समस्त किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। इसी प्रकार तीसरी मांग मोहदा जलाशय का नहर का पक्कीकरण करते हुये काडा का निमार्ण किया जाये जिससेकिसानों के खेत में पानी आसानी से पंहुच सके एवं किसानों का समस्याओं का निराकरण हो सके।

अंतिम मांग जिला डिण्डौरी में निर्मित समस्त बड़े बाघ जिनकी क्षेत्रफल अधिक एवं गहरा है उन सम्पूर्ण बाघों के चारों और फेसिंग तार से धान लगाकर सुरक्षा की जावे कारण कि गहरे बाघ एवं बड़े बाधी में मवेशी तथा अन्य जीव जानवर गिर कर मरने की अत्याधिक शंका जिससे उस बाध पर धान लगाकर उसको सुरक्षित एवं व्यस्थित की जाये ताकी किसी भी प्रकार पर घटना घटित न हो सके।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में खमोद वेदल जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ जिला डिण्डौरी,ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता फुलेन्द्र पटेल भारतीय किसान संघ समनापुर ब्लॉक समनापुर जि० डिण्डौरी म०प्र० माधव का सरपंच विलपतसिंह ग्राम पंचायत जन. पंचा, समनापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *