जगदलपुर
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर से बस्तर प्रवास पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया के चार दिवसीय कार्यक्रम को कांग्रेस की चुनावी तैयारी माना जा रहा है। इस दौरान बस्तर संभाग के 12 विधानसभाओं में कांग्रेस मैराथन बैठक करेगी। पुनिया के साथ सप्तगिरि उल्का और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठक में साथ रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया 9 अक्टूबर को दोपहर 1.45 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगे, दोपहर 03 बजे कांकेर के लिए रवाना रवाना होंगे, जहां अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। दूसरे दिन 10 अक्टूबर को कोंडागांव, नारायणपुर और चित्रकोट पहुंचकर बैठक करेंगे, 11 अक्टूबर को दंतेवाड़ा, बीजापुर में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद रात्रि जगदलपुर लौटेंगे, 12 अक्टूबर को जगदलपुर में बस्तर, सुकमा और जगदलपुर विधानसभा की बैठक लेकर दोपहर 01 बजे रायपुर रवाना हो जाएंगे।