कठहा को हराकर परसवाही अगले दौर में

अमरपाटन
शरीर को फिट रखने के लिए सबसे पुराने खेल को नया रूप देने के लिए समाज सेवी संस्थाएं भी अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ठीक उसी नक्शे कदम पर चलते हुए अमरपाटन के रैकवार ग्राम अंतर्गत बेंदुरा कला में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें सतना जिले के अंतर्गत आने वाले कई कबड्डी खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। आज कबड्डी प्रतियोगिता के सातवें दिन का खेल परसवाही  तथा कठहा के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। लंबे अंतराल तक चले इस निर्णायक मुकाबले में कठहा को अंक 64 के बड़े अंतराल से हराकर परसवाही ने अंक 81 से बाजी मारी। और अगले दौर में प्रवेश किया ग्राम पंचायत रैकवार तथा युवा समाजसेवी जितेंद्र सिंह के तत्वाधान में कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *