छतरपुर
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर कमाण्डर राम विषाल यादव (से.नि.) ने बताया कि जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं एवं उनके आश्रितों को अग्निवीर स्कीम के तहत 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में यूनिट हेडक्वाटर कोटा की भर्ती 17 अक्टूबर से की जाएगी। पूर्व में भर्ती का स्थान आईजी ग्राउंड जबलपुर कैंट निश्चित किया गया है। उसके स्थान पर भर्ती का स्थान बदलकर व्यायज र्स्पोट कंपनी ग्राउंड, 4 टेक्निकल ट्रेनिंग रेजीमेंट के सामने, मण्डला रोड जबलपुर कर दिया गया है।