सिंगरौली
प्रशासनिक दृष्टिकोण से सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र सिंह द्वारा पुलिस बल इकाई में पदस्थ 86 सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को विभिन्न थाना एवं चौकियों पर आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थ / स्थानांतरित का आदेश जारी किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दिनांक 5 अक्टूबर, 2022 को आदेश जारी करते हुए एसडीओपी कार्यालय चितरंगी से 1, सीएसपी कार्यालय विंध्य नगर से 1, थाना वैढ़न से 7, थाना सरई से 6, थाना बरगवां से 5, थाना अजाक से 5, थाना विंध्य नगर से 5, थाना नवानगर से 2, थाना चितरंगी से 6, थाना मोरवा से 4, थाना माड़ा से 2, थाना लंघाडोल से 4, थाना गढ़वा से 2, थाना जियावन से 1, थाना यातायात से 7, महिला थाना से 1, चौकी सासन से 5, चौकी गोरबी से 5, चौकी बगदरा से 1, चौकी जयंत से 2, पुलिस लाइन से 1, रक्षित केंद्र से 13 पुलिस बल इकाई जिनमें 13 सहायक उप निरीक्षक, 27 प्रधान आरक्षक, 1 महिला प्रधान आरक्षक, 39 आरक्षक एवं 6 महिला आरक्षक को स्थानांतरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन पूर्व थाना मोरवा की कमान थाना विंध्य नगर में पदस्थ थाना प्रभारी श्री उमेश प्रताप सिंह, थाना विंध्य नगर की कमान थाना यातायात में पदस्थ थाना प्रभारी श्री शंखधर द्विवेदी एवं आज दिनांक 6 अक्टूबर को रक्षित केंद्र से श्री रामायण प्रसाद मिश्रा को थाना यातायात की कमान सौंपी।
गोभा में पदस्थ चौकी प्रभारी श्री रामजी शर्मा को चौकी तिनगुड़ी, खुटार चौकी में पदस्थ श्री सुरेंद्र यादव को थाना लंघाड़ोल, थाना लंघाडोल में पदस्थ श्री बालेंद्र त्यागी को चौकी खुटार की जिम्मेदारी मिली।