महाराज की कथा का ठेका लिया संस्कार चैनल वालों ने
छतरपुर
जिले के मशहूर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कथा वाचन करने का पूरा ठेका संस्कार टीवी चैनल वालों को दे दिया है और उनके द्वारा उन्हें एक मोटी रकम हर माह दी जाती है। उनके करीबी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब कोई भी कथा वाचन का कार्य संस्कार चैनल वालों के हिसाब से करते हैं और पूरा कार्यक्रम संस्कार टीवी चैनल के द्वारा दिखाया जाता है।
कुल मिलाकर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता में जो चांद लगाए हैं वह संस्कार टीवी चैनल के द्वारा प्रसारण के बाद हुआ है। अब पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री संस्कार चैनल के हिसाब से कथा का वाचन करते हैं। बागेश्वर धाम में आने वाली भीड़ और भक्तजनों को अब महाराज जी के दर्शन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं कुल मिलाकर बागेश्वर धाम के लिए श्रद्धालुओं का जो जमावड़ा लगता था वह अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है।