कारीगर और बुनकरों को सरकार उपलब्ध कराएगी नया प्लेटफार्म

भोपाल

प्रदेश में हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और बुनकर एवं कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने एमपी "क्रॉफ्ट्स- ऑर्ट फ्रॉम द हार्ट" का आयोजन 6 से 8 अक्टूबर तक इन्दौर में किया जा रहा है। आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया की इंदौर के होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में एक्सीवशन क्रॉफ्ट टॉक एवं फैशन शौ भी होगा। इसमें डिजाइनर्स द्वारा हाथकरघा फ्रैबिक्स से तैयार किए गए परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इन डिजाइनर के डिजाइन होगें शामिल

"एम.पी.क्राफ्ट- आर्ट फ्राम द हार्ट" में प्रदेश के तीन प्रमुख डिजाइनर आयुषी अग्रवाल के केलक्शन “गुठली” (Guthli), श्रृष्टि मिश्रा के कलेक्शन “मिशिको (Mishicho) और फरहा सय्यद का कलेक्शन “रूह“ (Rooh) शामिल है। ये सभी डिजाइनर अपने कलेक्शन से मध्यप्रदेश की गौरवशाली विरासत, विविधता और प्रासंगिकता को प्रस्तुत करेंगे।

विभिन्न जिलों के कारीगर के 18 स्टॉल

तीन दिन तक चलने वाले "एमपी क्रॉफ्ट्स-ऑर्ट फ्रॉम द हार्ट" में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हस्तशिल्प एवं हाथकरघा कारीगार शामिल होंगे। चंदेरी, पंजा दरी, बाग प्रिंट, बटिक प्रिंट, ज़री, ज़रदोज़ी एवं जूट, महेश्वरी वस्त्र, कार्पेट, कॉटन वस्त्र, तारापुर, नांदना, खादी और जनजातीय आभूषण सहित विभाग के उत्कृष्ट उत्पादों के कुल 18 स्टॉल लगाए गये है।

क्रॉफ्ट टॉक में टैक्सटाइल ब्रांड के प्रतिनिधियों का टॉक शो

"एमपी क्रॉफ्ट्स-ऑर्ट फ्रॉम द हार्ट" में 8 अक्टूबर को क्रॉफ्ट टॉक का कार्यक्रम होगा। रिलायंस, अजिओं, लालटेन, ग्रीन्वेयर जैसे टेक्सटाइल क्षेत्र के ब्रांड विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने ‍विचार साझा करेंगे। क्रॉफ्ट टॉक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *