भोपाल
भोपाल में बुधवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने रावण दहन के कार्यक्रम में खलल डाला। कई जगह रावण को पॉलीथिन और रेनकोट से ढंकना पड़ा। भोपाल समेत अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं। 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में बादल जमीन के करीब 600 मीटर से लेकर 1000 मीटर तक पास आ गए थे। बारिश के थमने के बाद भी सूरज बादलों के पीछे ही छिपा रहा। नया सिस्टम लगातार 2 हफ्ते तक बारिश करा सकता है। ऐसे में मध्यप्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश होने की संभावना है।
यहां 8 अक्टूबर तक बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिन के लिए भोपाल समेत अधिकांश जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम शामिल हैं।