लखनऊ
देश के कई हिस्सों में अब मानसून विदा हो रहा है। हालांकि दशहरे पर मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई। लखनऊ समेतआस-पास के कई जिलों में बारिश से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 5 से 7 अक्टूबर के बीच येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार को शहर का मौसम बदला रहेगा। बदली छाने के साथ कई जगहों पर बारिश होगी। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी यूपी में बन रहे साइकलोनिक सर्कुलेशन के चलते लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में दस अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बुधवार को बादल छाएंगे और बारिश होगी। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में चमक के साथ आंधी के आसार हैं। उधर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर में तेज से बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी चंदौली और आसपास के जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सभी को नदी और पहाड़ी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 7 से 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है। यात्रा करने वालों को भूस्खलन को लेकर भी चेतावनी दी गई है।