भोपाल
प्रदेश के निजी विद्यालयों की आरटीई प्रवेश और फीस की प्रतिपूर्ति एवं कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न आधारित परीक्षा से संबंधित प्रश्न और शंकाओं का ऑनलाइन समाधान राज्य शिक्षा केंद्र करेगा। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि सभी निजी विद्यालय अपने प्रश्न और जिज्ञासाएँ 7 अक्टूबर तक queriesforrsk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। सभी प्रश्नों और जिज्ञासाओं का 10 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे यूट्यूब लाइव के माध्यम से समाधान किया जाएगा।