जबलपुर
इस दशहरा, दीपावली पर्व पर पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया है। इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर, कोटा मण्डलों में कार्यरत रेलकर्मियों के अलावा कोटा वैगन रिपेयर वर्कशाॅप, कोच पुनर्मरम्मत वर्कशाॅप भोपाल में कार्य करने वाले कुल 48946 रेल कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। भारी भरकम बोनस पाने से लाखों रेल परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आयी है।
पमरे के जनरल मैनेजर ने बताया कि कर्मचारियों ने यात्री और माल सेवाओं के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है है। उन्होंने कहा कि वास्तव में, रेल कर्मचारियों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान भी भोजन, उर्वरक, कोयला और अन्य वस्तुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया। रेलकर्मियों ने सुनिश्चित किया कि प्रचालन के क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी ना रहे और दिनरात काम में जुटे रहे।
रेलवे ने कोटा मण्डल के 12489 कर्मचारियों को 21 करोड़ 84 लाख 06 हजार 992, भोपाल मण्डल के 13993 रेलकर्मियों को 24 करोड़ 25 लाख, 38 हजार 276, जबलपुर मण्डल के 17769 रेलकर्मियों को 30 करोड़, 81 लाख 14 हजार 620, मुख्यालय में कार्यरत 997 रेलकर्मियों को 1 करोड़ 76 लाख 7 हजार 137 के अलावा कोटा वर्कशाॅप में कार्यरत 1967 रेलकर्मियों को 3 करोड़ 32 लाख 54 हजार 407 भोपाल वर्कशाॅप में कार्यरत 1731 रेलकर्मियों को 3 करोड़ 7 लाख 5 हजार 675 रूपए का भुगतान रेल प्रशासन ने कर दिया है। इस तरह पमरे के 48946 रेल कर्मचारियों को कुल 85 करोड़ 06 लाख 27 हजार 107 रुपये का भुगतान किया गया है।