नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टी20 में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले मैच में भारत ने सा. अफ्रीका को 8 विकेट और गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान टीम को 16 रन से हराया था। आइए जानते हैं कि फैंस टी20 सीरीज का आखिरी मैच कैसे लाइव देख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखे जा सकेंगे। वहीं फैंस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।