राज्यपाल पटेल ने किया गुजराती समाज भवन में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुजराती समाज के गरबा कार्यक्रम और अष्टमी के अवसर पर माँ अंबे की आरती में सम्मिलित हुए। समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सम्मान किया। समाज के प्रतिभाशाली और कक्षा 10वीं 12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में गुजराती में आत्मीय संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को बनाना और बनाएं रखना महत्वपूर्ण कार्य है। गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय पटेल और कार्यकारणी निष्ठा और समर्पण के साथ सफलतापूर्वक यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समाज के बुजुर्गों और प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने को अनुकरणीय पहल बताया । राज्यपाल ने समाज द्वारा सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों को दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह शतायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। उन्होंने नवरात्र के पावन पर्व और गरबा महोत्सव की महत्ता को बताते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गुजराती भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गुजराती समाज के द्वारा कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल को शॉल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने स्वागत उद्बोधन में भोपाल में गुजराती समाज की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *