मेयर इंन काउसिल की बैठक में शासन के पुनर्घनत्वीकरण योजना के क्रियान्वन की मिली स्वीकृती

सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभाकंक्ष में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इन काउसिल की सदस्य अर्चना विश्वकर्मा, रीता देवी प्रजापति, शाशिपुष्परा, श्यामला बर्मा, खुर्शीद आलम, शिवकुमारी कुशवाहा, अंजना शाह, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह के गरिमायम उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में शासन के पुनर्घनत्वीकरण योजना के क्रियान्वन के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। जिसके तहत राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षत्रो में अतिक्रमण से मुक्ति कराई गई भूमियो पर ई.डब्ल्यू.एस आवास के निर्माण का निणर्य लिया गया। वही शासन के पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत देवरा ग्राम मे  जाने वाली सड़क पर स्थिति नगर निगम के एल.आईजी क्वाटर की भूमि पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना एवं नगर निगम के बिलौजी स्थिति एच.टाईप क्वाटर की भूमियो पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना, अटल सामुदायिक भवन के पास सब्जी मण्डी की भूमि पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना  के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत स्वीकृती प्रदान कर परिषद की ओर भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में नगर निगम में कर्मचारियो की कमी को दृष्टिगत रखते हुये संविदा के 102 पद पर कर्मचरियो को रखे जाने हेतु  स्वीकृती प्रदान करने के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से अनुमति हेतु प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वही बैठक के दौरान अतिरिक्त प्रस्ताव के तहत प्रधानमंत्री आवास गनियारी के जो 249 आवंटन निरस्त किये गये है जिसके परीक्षण हेतु 3 सदस्यी समिति के गठन का निणर्य लिया गया। तथा गौशाला निर्माण हेतु चिन्हित स्थलो का प्रकलन तैयार कर प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठकी बाजारो में निर्धारित दर के अनुसार वशूली करने एवं यदि निर्धारित दर संविदाकार के द्वारा अधिक वशूली की जाती है संबंधित विरूद्ध कार्यवाही करने का निणर्य लिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आर.के जैन, प्रवीण गोस्वामी, सचिव बी.डी सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *