जबलपुर से अहमदाबाद दुर्गा पूजा दीपावली, छठ के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर
 जबलपुर स्टेशन से दुर्गा पूजा दीपावली, छठ त्योहार को देखते हुए रेलवे द्वारा  स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन जबलपुर से शुरू होकर भोपाल स्टेशन से गुजरते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 01704 जबलपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पांच ट्रिप के लिए 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जबलपुर स्टेशन से 18:25 बजे चलेगी, जो नरसिंहपुर 19:40 बजे, पिपरिया 20:33 बजे, इटारसी 22:20 बजे, होशंगाबाद 22:45 बजे, भोपाल रात 12:10 बजे और सुबह 11 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 01703 अहमदाबाद से जबलपुर स्पेशल ट्रेन पांच ट्रिप के लिए 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद स्टेशन से 13:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन भोपाल रात 2:15 बजे, होशंगाबाद 3:42 बजे इटारसी 4:25 बजे, पिपरिया 5:58 बजे, नरसिंहपुर 8:10 बजे और जबलपुर सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *