एमसीबी/चिरमिरी
मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के हेतु चिरमिरी महोत्सव के अंतर्गत डांडिया, नृत्य प्रतियोगिता एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो बीते दो दिवस से निरंतर शहर के गोदरिपारा लाल बहादुर शस्त्री स्टेडियम में देखने को मिल रहा है
उल्लेखनीय है की कोरोनाकाल के बीते दो साल के बाद इस नवरात्रि चिरमिरी में डांडिया गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। शहर में पहली बार लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को चिरमिरी महोत्सव का आगाज हुआ। डांडिया गरबा नाइट में महिलाओं व युवतियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हर हाथों में डॉडिया लिए लोग थिरकते दिखे। इस दौरान बंगाली और गुजराती संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की पोसक और पहनावे ने इस आयोजन में मानो चार चाँद लगा दिया हो। इन बड़े आयोजन में चिरमिरी महोत्सव को सफल आयाम देने के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा भारत देश के कोलकत्ता, रायपुर, भिलाई, अंबिकापुर से टीवी कलाकारों की उपस्थिति में सम्पंय हो रहा है उनके गीत व म्यूजिक के बीच महिलाओं ने डांडिया करते दिखे। चिरमिरी महोत्सव के इस कार्यक्रम का शुभारंभ पर पहुंचे एमसीबी जिले के जिलाधीश पीएस ध्रुव ने कहा कि किसी भी शहर की संस्कृति उसकी पहचान होती है, जिस तरह से भोरमदेव, खैरागढ़, बस्तर आदि क्षेत्रों में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्य कार्यक्रम आयोजन कर उस क्षेत्र की पहचान स्थापित की जाती है। उसी प्रकार मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जायसवाल व चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चिरमिरी महोत्सव के तहत डांडिया, नृत्य प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है। बता दें कि चिरमिरी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक सहित पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, सभापति गायत्री बिरहा, निगम अभियंता बीआर साहू, नगर पालिक निगम के सभी निर्वाचित पार्षद मनोनीत पार्षद, सहित स्थानीय क्लब की महिलाओं की उपस्थिति में मां दुर्गा एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शुरवात की। कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर एवं वर्तमान मिस कोरिया का खिताब जितने वाली कुमारी अलीसा शेख कर रही है जो चिरमिरी शहर की ही निवासी है।