मैनपुरी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवरात्री के दौरान चल रहे रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स की अचानक मौत हो गई। रामलीला के दौरान मंच पर हनुमान बने शख्स अचानक गिर गए और फिर वह उठ नहीं पाए। उसी वक्त उनकी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान बने शख्स जब मंच से डांस करते-करते नीचे गिए गए तो बेहोशी की हालत में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक की वजह से हुई 'हनुमान' की मौत
डॉक्टरों ने हनुमान बने शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। हार्ट अटैक से जिस शख्स की मौत हुई है, उनकी पहचान 55 वर्षीय रामस्वरूप के रूप में हुई है। 55 साल के रामस्वरूप सलेमपुर गांव के रहने वाले थे।